150 लोगों को कंबल मिला

पांडु(पलामू). कुटमू के पंचायत सेवक ईश्वरी मांझी ने 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर सुनील पाल, इंदरी देवी, बरती कुंवर, पनवा कुंवर, रामवृक्ष,पनवसिया कुंवर सहित कई लोग मौजूद थे. इधर पांडु पंचायत में पंचायत सेवक रमेश मेहता ने 11 वार्ड में 150 कंबल का वितरण किया गया.लेंस प्रत्यारोपण 26 से पांडु(पलामू). […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:02 PM

पांडु(पलामू). कुटमू के पंचायत सेवक ईश्वरी मांझी ने 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर सुनील पाल, इंदरी देवी, बरती कुंवर, पनवा कुंवर, रामवृक्ष,पनवसिया कुंवर सहित कई लोग मौजूद थे. इधर पांडु पंचायत में पंचायत सेवक रमेश मेहता ने 11 वार्ड में 150 कंबल का वितरण किया गया.लेंस प्रत्यारोपण 26 से पांडु(पलामू). बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व जिला अंधापन नियंत्रण समिति पलामू ने नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन पांडु पंचायत सचिवालय में किया गया. गुजरात के भंसाली ट्रस्ट ने 300 लोगों की जांच की, जिनमें 116 लोगों को ऑपरेशन के लायक पाया गया. उनका ऑपरेशन जनसेवा ट्रस्ट द्वारा रेहला में 26-30 दिसंबर तक होगा.

Next Article

Exit mobile version