द्वितीय अधिवेशन 18 को

मेदिनीनगर. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक हुई. इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि पलामू जिला शाखा का कार्यकाल नवंबर 2014 में समाप्त हो रहा था. जिला सचिव के अनुरोध पर राज्याध्यक्ष ने जनवरी 2015 तक कार्यकाल का अवधि विस्तार किया है. बैठक में इसे संपुष्ट किया गया. तय किया गया कि 18 जनवरी 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

मेदिनीनगर. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक हुई. इसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि पलामू जिला शाखा का कार्यकाल नवंबर 2014 में समाप्त हो रहा था. जिला सचिव के अनुरोध पर राज्याध्यक्ष ने जनवरी 2015 तक कार्यकाल का अवधि विस्तार किया है. बैठक में इसे संपुष्ट किया गया. तय किया गया कि 18 जनवरी 2015 को झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की पलामू जिला शाखा का दूसरा अधिवेशन होगा. सुबह 10.30 बजे से अधिवेशन शुरू होगा.इसमें जिला कार्यकारिणी के पदधारियों व सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. बैठक में सरयु प्रसाद चौबे, किशोरीशरण जायसवाल, रघु राम,अवधेश कुमार सिंह, युगलकिशोर पाठक, शिवनारायण प्रसाद, विश्वनाथ पांडेय, रामप्रीत राम, दयाशंकर तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.