कुणाल सिंह को रिमांड पर लेगी पलामू पुलिस
मेदिनीनगर. पलामू के कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. उसकी गिरफ्तारी रांची के नगड़ी से की गयी है. पुलिस ने उसे अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. इस बीच पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि कुणाल सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. कई मामलों में पलामू […]
मेदिनीनगर. पलामू के कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. उसकी गिरफ्तारी रांची के नगड़ी से की गयी है. पुलिस ने उसे अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया है. इस बीच पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने कहा कि कुणाल सिंह को पलामू पुलिस रिमांड पर लेगी. कई मामलों में पलामू पुलिस को उसकी तलाश थी. क्योंकि पिछले दो-तीन महीनों के दौरान कुणाल सिंह के इशारे पर कई स्थानों पर रंगदारी मांगी गयी है. साथ ही वह इलाके में आपराधिक गिरोह चलाता है. मालूम हो कि कुणाल सिंह ने राजद के प्रदेश सचिव ज्ञानचंद पांडेय के पोते अभिनव पांडेय के अपहरण में शामिल था, लेकिन इस घटना के बाद वह फरार था. पकडे गये अपराधियों ने यह खुलासा किया था कि अभिनव के अपहरण का मास्टर माइंड वही था. इसके अलावा आजसू नेता साजीद अहमद सिदकी उर्फ बॉबी के हत्याकांड में भी वह शामिल था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. कुणाल सिंह को रिमांड पर लेकर पलामू पुलिस विभिन्न आपराधिक मामलों के बारे में पूछताछ करेगी.