पुलिस ने शुरू किया अभियान
मेदिनीनगर. शहर में यह देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल चला रहे हैं, उनके अभिभावक ट्यूशन और स्कूल जाने के लिए बाइक दे रहे हैं, इसके बाद वैसे बच्चे मोटरसाइकिल पर अपने दो-तीन मित्रों को बैठा कर घुम रहे हैं. पलामू में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए पुलिस ने अभियान […]
मेदिनीनगर. शहर में यह देखा जा रहा है कि कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल चला रहे हैं, उनके अभिभावक ट्यूशन और स्कूल जाने के लिए बाइक दे रहे हैं, इसके बाद वैसे बच्चे मोटरसाइकिल पर अपने दो-तीन मित्रों को बैठा कर घुम रहे हैं. पलामू में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल चला रहे लोगों से लाइसेंस मांगा जा रहा है, साथ ही उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहा जा रहा है. जो भी बिना लाइसेंस व हेलमेट के पकड़े जा रहे हैं, उन्हें प्रारंभिक दौर में चेतावनी दी जा रही है, साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया जा रहा है. रविवार को छहमुहान पर टै्रफिक प्रभारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में अभियान चला कर 20 बाइक को जब्त किया गया, जो कम उम्र के बच्चे चला रहे थे. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश पर किया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.