नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाडी रवाना

मेदिनीनगर. भारतीय कबड्डी महासंघ ने केरल के मंगलोर में 22 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह प्रतियोगिता 26 से शुरू होगी और 30 दिसंबर को समापन होगा. इसमें जूनियर बालक-बालिका कबड्डी टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे. संघ के जिला सचिव कमलानंद दुबे ने बताया कि झारखंड की टीम 22 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

मेदिनीनगर. भारतीय कबड्डी महासंघ ने केरल के मंगलोर में 22 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यह प्रतियोगिता 26 से शुरू होगी और 30 दिसंबर को समापन होगा. इसमें जूनियर बालक-बालिका कबड्डी टीम के खिलाड़ी भाग लेंगे. संघ के जिला सचिव कमलानंद दुबे ने बताया कि झारखंड की टीम 22 दिसंबर को धनबाद से केरल के लिए रवाना होगी. झारखंड की बालिका टीम में पलामू के चार खिलाड़ी का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ी निधि उपाध्याय, रूबी कुमारी,अर्चना कुमारी व ललिता कुमारी तथा बालक वर्ग से दीपू कुमार रांची के लिए रवाना हो गये. गोड्डा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इन खिलाडि़यों का चयन झारखंड टीम के लिए हुआ था. जिला स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडि़यों को रांची के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर संघ के संरक्षक ज्ञानचंद पांडेय, जिला स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह, क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव सुधीर कुमार सिंह, पुलिस विभाग के तकनीकी ऑफिसियल हरीओम जायसवाल,राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने खिलाडि़यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की.

Next Article

Exit mobile version