मेदिनीनगर. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ की बैठक शाहपुर में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी व संचालन पलामू जिलाध्यक्ष राजेशनंदन सिंह ने किया. बैठक में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि पलामू प्रमंडल के पारा शिक्षकों का मानदेय मार्च 2014 के अलावा अक्तूबर, नवंबर का भुगतान नहीं हुआ है. यह गंभीर विषय है. इस मामले में ठोस पहल करने की जरूरत है. प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक माह की पांच तारीख को मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया था. मगर पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले में समय पर भुगतान नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय द्वारा राशि का सही तरीके से सामंजन नहीं किया जा रहा है. इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बैठक में तय किया गया कि मानदेय का भुगतान समय पर हो, इसे लेकर आंदोलन की रणनीति बनाने की जरूरत है. 25 दिसंबर को प्रमंडल के तीनों जिला के अध्यक्षों व पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी है. इसमें आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में गढवा जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी, लातेहार जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह,विकास पाठक,बलजीत सिंह,पप्पू पटेल,सुनील सिन्हा,सुरेंद्र पांडेय,सत्यनारायण पांडेय,रामनिवास तिवारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मानदेय के भुगतान को लेकर होगा आंदोलन
मेदिनीनगर. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ की बैठक शाहपुर में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी व संचालन पलामू जिलाध्यक्ष राजेशनंदन सिंह ने किया. बैठक में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि पलामू प्रमंडल के पारा शिक्षकों का मानदेय मार्च 2014 के अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement