रमेश बने संकुल समिति के अध्यक्ष
पांडु. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में रतनाग संकुल समिति का गठन किया गया. इसे लेकर सोमवार को विनय ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से संकुल प्रभारी रमेश ठाकुर को समिति का अध्यक्ष चुना गया. राजकुमार साव उपाध्यक्ष, अमिउदीन अंसारी सचिव, हरेंद्र कुमार नीरज उपसचिव, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष, […]
पांडु. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में रतनाग संकुल समिति का गठन किया गया. इसे लेकर सोमवार को विनय ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से संकुल प्रभारी रमेश ठाकुर को समिति का अध्यक्ष चुना गया. राजकुमार साव उपाध्यक्ष, अमिउदीन अंसारी सचिव, हरेंद्र कुमार नीरज उपसचिव, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष, शिवनाथ प्रसाद गुप्ता उप कोषाध्यक्ष, जोखन ठाकुर संगठन सचिव बनाये गये. इसके अलावा अरुण कुमार पासवान, नागेंद्र दास, सुनेश्वर राम, मरगुब आलम, प्रदीप कुमार सिंह, खलील अहमद, अशोक पासवान को प्रखंड स्तरीय सदस्य के रूप में चयन किया गया.कल्याण उवि में मना गणित दिवसपांडु. पांडु स्थित राजकीयकृत +2 कल्याण विद्यालय में सोमवार को गणित दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मुरारी मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 22 दिसंबर 2012 को डा श्रीनिवास रामानुजम के 125 वां जन्मदिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम शुरू किया था. गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों का गणित टेस्ट हुआ. क्विज प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पारसनाथ पांडेय, नीरज कुमार, मिथिलेश शुक्ला आदि मौजूद थे.