21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा आठ पर, गरीबों की मुसीबत बढ़ी

हैदरनगर (पलामू) : दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं गरीबों की मुसीबत बढ़ गयी है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था का निर्देश अंचल पदाधिकारी को दिया था, लेकिन इस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कुछ स्वयंसेवी अलाव की व्यवस्था कर […]

हैदरनगर (पलामू) : दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं गरीबों की मुसीबत बढ़ गयी है. हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था का निर्देश अंचल पदाधिकारी को दिया था, लेकिन इस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कुछ स्वयंसेवी अलाव की व्यवस्था कर गरीबों व मजदूरों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
भाई बिगहा में सैयद अयूब हुसैन व बाजार इलाके में अनिल लाल अग्रवाल के अलावा अन्य कई लोग प्रत्येक दिन अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.
पारा पहुंचा आठ पर : सोमवार की सुबह हुसैनाबाद का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दोपहर में इसमें मामूली बदलाव हुआ. दो बजे के करीब पारा 11 डिग्री पर था. ठंड व कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. वाहनों का परिचालन कम हुआ. वहीं कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी देखा गया. ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ. ठंड का असर बाजार, कार्यालय व चौक-चौराहों पर भी दिखा. वहीं गरम वस्त्र बेचने वालों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है.
सतबरवा(पलामू). सतबरवा में कड़ाके की ठंड व कोहरा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. सोमवार को सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, इस कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सतबरवा मेन रोड में सन्नाटा पसरा रहा. जो लोग घर से बाहर थे, उन्हें आग तापते हुए देखा गया. स्कूली बच्चों को भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा. उधर कोहरा देख कर किसानों के चेहरे पर मायूसी है.
हुसैनाबाद (पलामू). अनुमंडल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार को कोहरा छाया रहा. दिन के 12 बजे तक धूप नहीं निकली. इस कारण ठंड में इजाफा हुआ है. ठंड से आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अधिक परेशानी छात्रों को हो रही है. वे कंपकंपाती ठंड में स्कूल जाने को विवश हैं. वहीं कोहरे के कारण चालकों को दिन में भी लाइट जला कर वाहन चलाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें