फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज : पलामू. हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बुधवार को गाजे-बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थन में नारे लगाये. हरिहरगंज के बसंत बहार मिष्ठान भंडार व संतोष मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर द्वारा दुकान में नि:शुल्क मिठाई बांटी गयी. अररूआ खुर्द पासी टोला के कार्यकर्ताओं ने विशाल कृत्रिम हाथी बनाकर जुलूस में शामिल किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा. अररूआ खुर्द के मीडिल स्कूल में जनसभा का आयोजन किया गया. नवनिर्वाचित विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि जनता की है. जनता ने जो उन पर विश्वास रखते हुए 28 हजार,144 मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करायी है, उससे उनका हृदय गदगद हो गया है. वह इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वह पूरे विधानसभा क्षेत्र में वह कर दिखायेंगे जो अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह बातों में नहीं ,बल्कि काम में विश्वास रखते हैं, इसलिए अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मौके पर हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद,पीपरा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मौलाना इश्तेखार अहमद नुरी, कृष्णा यादव, सीताराम पासवान, कृष्णा प्रसाद, राजकुमार गौतम, प्रमोद रवि, सोनू जायसवाल, प्रदीप मेहता, पिंकू गुप्ता, विजय मेहता, जीतेंद्र मेहता, धमेंद्र मेहता, नरेंद्र रवि,रंजीत कुमार,बबलू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
….जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे : शिवपूजन
फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज : पलामू. हरिहरगंज- हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बुधवार को गाजे-बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थन में नारे लगाये. हरिहरगंज के बसंत बहार मिष्ठान भंडार व […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
