छतरपुर में निकला विजय जुलूस, राधाकृष्ण ने कहा

फोटो-नेट से हेडलाइन…विकास की नयी इबारत लिखेंगे प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामूछतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर का विजय जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकाले गये जुलूस में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. लोगों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाया व मिठाई बांटी गयी. महिंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के समीप माला पहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:01 PM

फोटो-नेट से हेडलाइन…विकास की नयी इबारत लिखेंगे प्रतिनिधि, छतरपुर : पलामूछतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर का विजय जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे के साथ निकाले गये जुलूस में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. लोगों ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाया व मिठाई बांटी गयी. महिंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के समीप माला पहना कर विधायक का स्वागत किया गया. विधायक श्री किशोर ने रामजानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की. छतरपुर बाजार में जनसभा के दौरान श्री किशोर ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की है. अब इस विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य देखने को मिलेंगे. मौके पर अनुप सिंह, सुबोध सोनी, बैजनाथ सिंह,भगवान दास, मुन्ना जायसवाल, सुधीर सिन्हा, मनोज कुमार सिंह,भरत साव,नरेश यादव,रंजीत सिंह, विकास सिंह सहित सैकड़२ों कार्यक२र्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version