ओके….सेवक की तरह करेंगे काम : राधाकृष्ण

लोहड़ा में विधायक का स्वागतफोटो-25 डालपीएच-1कैप्सन-स्वागत करते ग्रामीणपड़वा(पलामू). छतरपुर-पाटन विस के नवनिर्वाचित विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी होती है. अधिकारी शासक नहीं, सेवक की तरह काम करेंगे. सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेंगी, उसका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी सक्रियता के साथ काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

लोहड़ा में विधायक का स्वागतफोटो-25 डालपीएच-1कैप्सन-स्वागत करते ग्रामीणपड़वा(पलामू). छतरपुर-पाटन विस के नवनिर्वाचित विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी होती है. अधिकारी शासक नहीं, सेवक की तरह काम करेंगे. सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेंगी, उसका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी व कर्मचारी सक्रियता के साथ काम करेंगे. श्री किशोर गुरुवार को लोहड़ा में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि छतरपुर विस की जनता ने उन्हें पांचवीं बार जो आशीर्वाद दिया है, उसे वह कभी भूल नहीं पायेंगे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कम समय में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया है, उसी तरह झारखंड में भी भाजपा सरकार कम समय में झारखंड को विकास के मामले में देश में नंबर वन बनाने का कार्य करेगी. छतरपुर विस क्षेत्र में इस बार नये तरीके से विकास के कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी जीत नहीं है, बल्कि छतरपुर की जनता की जीत हुई है. इस मौके पर जिप सदस्य भोला सिंह, वृंदावन मिश्रा, अंबिका मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, गोपाल पांडेय, ईश्वरी पांडेय, उपेंद्र मिश्रा, पवन सिंह, राजकमल तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.