जरूरतमंदों तक पहुंचेगा अनाज : किशोर

पाटन में मनी अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिनफोटो-25 डालपीएच-4कैप्सन-केक काट कर जन्मदिन मनाते किशोर व अन्यपाटन. छतरपुर विस क्षेत्र भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी का ही देन है कि आज झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. अटलबिहारी वाजपेयी के प्रयास से ही अलग झारखंड राज्य का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 8:03 PM

पाटन में मनी अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिनफोटो-25 डालपीएच-4कैप्सन-केक काट कर जन्मदिन मनाते किशोर व अन्यपाटन. छतरपुर विस क्षेत्र भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी का ही देन है कि आज झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. अटलबिहारी वाजपेयी के प्रयास से ही अलग झारखंड राज्य का गठन हुआ था. झारखंड की जनता वाजपेयी के इस पुनीत कार्य को कभी नहीं भुला सकती है. श्री किशोर गुरुवार को पाटन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि छतरपुर की जनता ने उन्हें पांचवीं बार विधायक बना कर उन्हें जो सम्मान दिया, उसे वह कभी नहीं भूल पायेंगे. उन्होंने कहा कि अब गरीबों का अनाज गरीबों तक पहुंचेगा, सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है, उसका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. इस मौके पर विजय प्रसाद,अरविंद प्रसाद,मनोज सिंह,विजय सिंह,परमानंद,उदय राम,ईश्वरी पांडेय,पवन सिंह,राजू उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.