हाइवा व टैंकर भिड़े चालक की मौत
छतरपुर : एनएच-98 पर छतरपुर थाना क्षेत्र के बटाने मोड़ के पास हुई हाइवा (जेएच-02भी-7788) व टैंकर (एमपी-19एचए-2509) की सीधी टक्कर में टैंकर चालक की मौत हो गयी, जबकि हाइवा का चालक घायल हो गया. घटना बीती रात करीब 9.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में […]
छतरपुर : एनएच-98 पर छतरपुर थाना क्षेत्र के बटाने मोड़ के पास हुई हाइवा (जेएच-02भी-7788) व टैंकर (एमपी-19एचए-2509) की सीधी टक्कर में टैंकर चालक की मौत हो गयी, जबकि हाइवा का चालक घायल हो गया. घटना बीती रात करीब 9.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
समाचार के अनुसार रेहला के एबीसीआइएल से राख लेकर टैंकर औरंगाबाद स्थित सीमेंट फैक्टरी जा रहा था. इसी बीच बटाने मोड़ के पास हरिहरगंज की ओर से आ रहे हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि टैंकर का चालक चेतन राम नशे में धुत था. वह मध्यप्रदेश के सतना जिला के निमुआ गांव का रहने वाला था. टैंकर रेहला थाना क्षेत्र के डंडीला निवासी आर शुक्ला का बताया जाता है. वहीं हाइवा छतरपुर के रविशंकर सिंह का है. हाइवा का चालक ओमप्रकाश सिंह छतरपुर थाना क्षेत्र के बगइया गांव का रहने वाला है.