ओके….शिवपूजन की जीत का श्रेय जनता को : इरफान(एक नजर में लगाना)
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के जीत को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय जनता को दिया है. सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कुशवाहा शिवपूजन मेहता हमेशा जमीन पर रह कर काम किया है. […]
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता के जीत को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय जनता को दिया है. सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कुशवाहा शिवपूजन मेहता हमेशा जमीन पर रह कर काम किया है. किसी भी मामले को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं. गरीबों के मसीहा के रूप में उन्हांेने क्षेत्र में अपनी पहचान बनायी. इसी का परिणाम यह निकला कि जनता ने उन्हें इस बार सिर आंखों पर बैठाया. श्री शाहिद उक्त बातें बैठक के दौरान कही. मौके पर हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इसरार खां, मोहम्मद इश्तेखार अहमद, इमरान खान, शब्बीर अहमद, नदीम हुसैन, अंसार हुसैन, फहीम अख्तर, सोनू, बबलू सहित कई लोग मौजूद थे.वोट देने के लिए विदेश से घर आये थे हरिहरगंज. शिवपूजन मेहता के पक्ष में इस बार पूरे हरिहरगंज पीपरा प्रखंड में लहर थी. जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था. चुनाव परिणाम आने के बाद भी अभी तक बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. शुक्रवार को कुशवाहा शिवपूजन मेहता के समर्थक अब्दुल कलाम ने पहली बार मत डाला. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह दुबई में रह कर काम करते हैं. इस बार वह 60 हजार रुपया खर्च कर मतदान करने के लिए आये थे और कुशवाहा शिवपूजन मेहता के पक्ष में मतदान किया. उनकी जीत होने पर उन्हें काफी हर्ष है.