विदेश के जीत पर मिठाई बंटी

लेस्लीगंज. लेस्लीगंज में कटौंधा निवासी कांग्रेस जिला महासचिव मुकेश यादव ने पांकी विधानसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी विदेश सिंह की जीत पर मिठाई बांटी व आतिशबाजी की. उन्होंने कहा कि श्री सिंह में नेतृत्व क्षमता है. वह तीसरी बार क्षेत्र में सेवा करने के लिए जनता से मौका प्राप्त कराये है. इस बार वह विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

लेस्लीगंज. लेस्लीगंज में कटौंधा निवासी कांग्रेस जिला महासचिव मुकेश यादव ने पांकी विधानसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी विदेश सिंह की जीत पर मिठाई बांटी व आतिशबाजी की. उन्होंने कहा कि श्री सिंह में नेतृत्व क्षमता है. वह तीसरी बार क्षेत्र में सेवा करने के लिए जनता से मौका प्राप्त कराये है. इस बार वह विकास की लंबी लकीर खींचेगे. मौके पर रोशन यादव, अनिल यादव, सोना सिंह, रंजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.मुखिया को शोकहरिहरगंज. तेंदुई पंचायत के मुखिया इंदु देवी की चचेरी सास अन्नराज कुंवर की मौत हो गयी. वह 100 वर्ष की थी. उनके निधन पर कई लोगों ने शोक प्रकट किया है, जिनमें राजेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल है.टीबी से मौतलेस्लीगंज. लेस्लीगंज के कोटखास निवासी बिहारी पासवान की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह टीबी से ग्रसित था.

Next Article

Exit mobile version