हमें भी काम चाहिए

लगाया पैसा लेने का आरोप मेदिनीनगर : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले शुक्रवार को गृहरक्षकों ने पुलिस लाइन रोड स्थित होम गार्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे कर रहे थे. गृहरक्षकों का कहना था कि डय़ूटी रोस्टर का पालन नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 1:29 PM
लगाया पैसा लेने का आरोप
मेदिनीनगर : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले शुक्रवार को गृहरक्षकों ने पुलिस लाइन रोड स्थित होम गार्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ के पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे कर रहे थे. गृहरक्षकों का कहना था कि डय़ूटी रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है. इस कारण कई ऐसे गृह रक्षक हैं, जिन्हें वर्षो तक डय़ूटी नहीं मिल पाती.
वहीं गृहरक्षकों ने प्रभारी जिला समादेष्टा अनिल पांडेय व डय़ूटी वितरण करने वाले विकास महतो के ऊपर पैसे लेकर डय़ूटी वितरण करने का आरोप लगाया. संघ के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह चेरो, चांदो के इंद्रदेव सिंह व दिलीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 के जनवरी माह में उनलोगों से रुपये लिये गये थे. मगर अभी तक उन्हें डय़ूटी नहीं मिला है, इसे लेकर वे लोग कई बार कार्यालय का चक्कर लगाये, मगर निराशा हाथ लगी.
संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि पिछले वर्ष मुहर्रम तथा लोकसभा चुनाव, मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में जिन गृहरक्षकों को डय़ूटी मिला था, उन्हें मानदेय का भुगतान भी नहीं हुआ है. संघ के लोगों ने जिला समादेष्टा से कार्रवाई करने की मांग की है. प्रदर्शन में प्रदीप गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, सुधीर दुबे, अखिलेश यादव, मोहम्मद ताहीर, हयूम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version