ओके…बोरो प्लेयर की जीत पर न इतराये भाजपा : राजद(सिंग्ल कॉलम फोटो)
फोटो-27 डालपीएच-3कैप्सन-शंकर यादवमेदिनीनगर. राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि भाजपा को मूल्यांकन करना चाहिए. यह अलग बात है कि राजद को विधानसभा चुनाव में पलामू में सफलता नहीं मिली, लेकिन वोट के हिसाब से देखा जाये तो पार्टी के साथ उसके परंपरागत समर्थक बरकरार हैं. भाजपा को पलामू में जो जीत मिली है, वह […]
फोटो-27 डालपीएच-3कैप्सन-शंकर यादवमेदिनीनगर. राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि भाजपा को मूल्यांकन करना चाहिए. यह अलग बात है कि राजद को विधानसभा चुनाव में पलामू में सफलता नहीं मिली, लेकिन वोट के हिसाब से देखा जाये तो पार्टी के साथ उसके परंपरागत समर्थक बरकरार हैं. भाजपा को पलामू में जो जीत मिली है, वह उसकी जीत नहीं है. क्योंकि पांच सीटों में से जो दो सीट भाजपा को मिली है, वह बोरो प्लेयर के माध्यम से. जो मूल भाजपाई थे, उन्हें चुनाव में करारी हार मिली है. हुसैनाबाद, डालटनगंज व पांकी में भाजपा के मूल कार्यकर्ता मैदान में थे, तीनों जगह पार्टी हारी. दो जगह छतरपुर में कांग्रेस से राधाकृष्ण किशोर आये थे और विश्रामपुर में राजद से गये रामचंद्र चंद्रवंशी के भरोसे भाजपा को सीट मिली है. इसलिए बोरो प्लेयर के जीत पर खुद को विजेता घोषित करने की भूल भाजपा को नहीं करनी चाहिए. प्रेस कांफ्रेंस में राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि वे लोग परिणाम से निराश हैं, लेकिन हतोत्साहित नहीं है. क्योंकि वोट के प्रतिशत के हिसाब से राजद के तुलना में भाजपा की स्थिति अधिक खराब हुई है. राजद कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे.