profilePicture

नियुक्ति को लेकर होगी परीक्षा

पलामू. शनिवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति की बैठक हुई. नगर पर्षद कार्यालय में टीम लीडर, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सहित छह पदों के लिए छह माह पहले आवेदन लिया गया था. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

पलामू. शनिवार को उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति की बैठक हुई. नगर पर्षद कार्यालय में टीम लीडर, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सहित छह पदों के लिए छह माह पहले आवेदन लिया गया था.

इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था. बैठक में आवेदन का संकलन करते हुए मेधा सूची तैयार की गयी.

मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा के लिए समय का निर्धारण नहीं हुआ है. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस आनंद राज, कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला अभियंता दीपक कुमार, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version