नि:शुल्क जांच शिविर सात जनवरी को
लॉग लाइफ केयर हॉस्पिटलमेदिनीनगर. लॉग लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा सात जनवरी को हड्डी संबंधित रोगों के जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में बीएमडी मशीन से बोन डेनसिटी, गठिया, कमर दर्द, छोटी सी चोट में भी बार-बार हड्डी का टूट जाना आदि की जांच की जायेगी. यह जानकारी अस्पताल के […]
लॉग लाइफ केयर हॉस्पिटलमेदिनीनगर. लॉग लाइफ केयर हॉस्पिटल द्वारा सात जनवरी को हड्डी संबंधित रोगों के जांच के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में बीएमडी मशीन से बोन डेनसिटी, गठिया, कमर दर्द, छोटी सी चोट में भी बार-बार हड्डी का टूट जाना आदि की जांच की जायेगी. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ ए अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि बीएमडी मशीन से इस तरह की जब जांच की जाती है, तो बड़े शहरों में इसका शुल्क 25 हजार के आसपास देना पड़ता है. बीएमडी मशीन की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. पटना की जांच टीम द्वारा जांच की जायेगी. निदेशक डॉ ए अंसारी ने बताया कि जो भी अपना जांच कराना चाहते हैं, वह निबंधन करा सकते हैं. निबंधन शुरू है. लॉग लाइफ केयर हॉस्पिटल सद्दिक मंजिल चौक पर स्थित है.