150 गरीबों को कंबल मिला

मेदिनीनगर. तंजिमुल अंसार कमेटी ने रविवार को 150 गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया. माली मुहल्ला स्थित कमेटी के कार्यालय के पास समारोह आयोजित कंबल वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद खलील अंसारी ने कहा कि पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:02 PM

मेदिनीनगर. तंजिमुल अंसार कमेटी ने रविवार को 150 गरीब व असहायों के बीच कंबल वितरण किया. माली मुहल्ला स्थित कमेटी के कार्यालय के पास समारोह आयोजित कंबल वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद खलील अंसारी ने कहा कि पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से गरीबों को राहत मिले, इसके लिए संस्था द्वारा कंबल वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि तंजिमुल अंसार कमेटी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है. समाज के दबे-कुचले व गरीबों की सेवा करना ही संस्था का मूल उद्देश्य है. मौके पर संस्था के सचिव हाजी मोबिन अली, हाजी गयासुद्दीन, हाजी महबूब, हाजी खलीद अंसारी, हाजी शमीम रिजवी, हाजी अनिल रहबर, जियाउद्दीन अंसारी, शहनवाज, बेलाल अंसारी, अबुल रहमान सहित कई लोग सक्रिय थे.180 लोगों को मिला कंबलमेदिनीनगर. शहर के हमीदगंज मुहल्ला के वार्ड नंबर एक की पार्षद कविता देवी ने अपने आवास पर कंबल वितरण किया. वार्ड क्षेत्र के 180 गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. पार्षद कविता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल देर से मिला, चुनाव की वजह से कंबल वितरण करने में देर हुई है. ठंड से गरीब ठिठुर रहे हैं, ऐसी स्थिति में कंबल मिलने से गरीबों को राहत होगी. मौके पर मालती देवी, बसंती देवी, प्रमिला कुंवर, शांति देवी, चिंता देवी, गीता देवी, रामकिशुन प्रजापति, राजकिशोर यादव, तारा कुंवर, जगदीश राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version