सुरेंद्र बने गो रक्षा दल के जिला प्रभारी
मेदिनीनगर. बैरिया चौक स्थित गौशाला परिसर में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष संत श्रीबालकपुरी जी मौजूद थे. बैठक में पलामू जिला गो रक्षा दल का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेंद्र कुमार सिंह को दल का जिला प्रभारी बनाया गया. तन्मय तरुण श्रीवास्तव जिला संयोजक व सौरभ कुमार पांडेय […]
मेदिनीनगर. बैरिया चौक स्थित गौशाला परिसर में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष संत श्रीबालकपुरी जी मौजूद थे. बैठक में पलामू जिला गो रक्षा दल का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेंद्र कुमार सिंह को दल का जिला प्रभारी बनाया गया. तन्मय तरुण श्रीवास्तव जिला संयोजक व सौरभ कुमार पांडेय जिला सह संयोजक बनाये गये. सत्येंद्र कुमार पांडेय को वरीय उपाध्यक्ष व अनिल कुमार पांडेय को विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया. नरेंद्र कुमार मेहता जिला महामंत्री बनाये गये,व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेवारी रोहित कुमार वर्मा को दी गयी. इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में 14 लोगों को शामिल किया गया है.