पांडु में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

पांडु(पलामू). रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु में नववर्ष के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. रविवार को कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:02 PM

पांडु(पलामू). रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु में नववर्ष के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. रविवार को कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. सामाजिक कार्यों में रोट्रेक्ट क्लब की सक्रिय भूमिका रहती है. विशिष्ट अतिथि मुखिया शोभा देवी ने क्लब के कार्यों की सराहना की. समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने किया. उन्होंने कार्यक्रम के औचित्य व क्लब द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी दी. उदघाटन मैच गढ़वा पुलिस व मोहम्मदगंज के बीच खेला गया. इसमें गढ़वा की टीम ने 2-0 अंक से मैच जीत लिया. दूसरा मैच गढवा टाउन व मझिआंव के बीच खेला गया. इसमें गढ़वा टाउन 2 अंक से विजयी रहा. क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि 29 दिसंबर को विश्रामपुर व कजरू कला तथा उंटारी रोड व पांडु के बीच टूर्नामेंट होगा. 30 दिसंबर से सेमीफाइनल शुरू होगा, जबकि एक जनवरी को फाइनल मैच होगा. पुरस्कार वितरण किया जायेगा. रेफरी अरुण कुमार तिवारी व सहायक राजेश कुमार मार्शल ने मैच संपन्न कराया. उदघोषक राजन पांडेय थे. मौके पर डॉ जे प्रसाद, रजनीश कश्यप, अजीत केसरी, वीरेंद्र केसरी, अवधेश केसरी, मनीष गुप्ता, राजन कश्यप, पुष्पराज कश्यप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version