करमडीह में जीयर स्वामी का स्वागत

पांडु(पलामू). वृद्ध खैरा स्थित श्रीवेणु गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को हो गयी. इसके बाद धर्माचार्यों व संत महात्माओं की विदाई हुई. रविवार को जगत गुरु श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज प्रखंड के करमडीह स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे. गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया. जीयर स्वामी ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:02 PM

पांडु(पलामू). वृद्ध खैरा स्थित श्रीवेणु गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ की पूर्णाहुति शनिवार को हो गयी. इसके बाद धर्माचार्यों व संत महात्माओं की विदाई हुई. रविवार को जगत गुरु श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज प्रखंड के करमडीह स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे. गांव के लोगों ने उनका स्वागत किया. जीयर स्वामी ने अपने शिष्यों से मुलाकात की और आशीर्वाद दिया. इसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें विदाई दी. मौके पर ब्रजभूषण सिंह, गोविंद सिंह, अरविंद सिंह, रघुपत सिंह, मुखिया शोभा देवी, पुकार सिंह, सुनेश्वर सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.सीएम को बधाईपांडु(पलामू). रघुवर दास को मुख्यमंत्री का शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. मंडल कार्यालय में मिठाई बांटी गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, संजय गुप्ता, राकेश पांडेय, पुकार सिंह, गोविंदा सिंह, ज्वाला सिंह, सुखदेव राम, प्रेमसागर सिंह, बालमुकुंद सोनी, नंदू राम, सतीश कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय, पिंटू केसरी, रामचंद्र सिंह, रामवृक्ष गुप्ता, जवाहर पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version