22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में संचालित 25 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र बंद

पलामू जिले में संचालित 25 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र पिछले 14 माह से बंद है.

मेदिनीनगर. राज्य सरकार ने जिस उद्देश्य को लेकर वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत केंद्र का संचालन शुरू किया था. वह उद्देश्य अब तक पूरा नहीं हो पा रहा है. पलामू जिले में संचालित 25 मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र पिछले 14 माह से बंद है. पलामू जिला मुख्यालय के शहरी इलाके में चार एवं जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक-एक केंद्र संचालित होता था, इसके संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया था. अक्टूबर 2010 से केंद्र का संचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला. प्रावधान के मुताबिक पांच रूपये में गरीब असहाय व मजदूरों को भर पेट भोजन उपलब्ध कराया जाता था. इसके संचालन के लिए जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा केंद्र संचालक को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अक्टूबर 2023 से जिले में संचालित सभी मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र बंद पड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक केंद्र संचालक को अक्टूबर 2023 से खाद्यान्न का आवंटन नहीं मिला है. बताया जाता है कि इस मामले को लेकर संचालकों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की. बताया जाता है कि इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने टेंडर नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. कुछ माह के बाद केंद्र संचालकों ने 17 मई को पलामू के डीसी शशिरंजन को ज्ञापन दिया और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की. इस मामले में डीसी शशिरंजन ने केंद्र संचालक को भरोसा दिया था कि लोकसभा चुनाव के बाद खाद्यान्न का आवंटन किया जायेगा. लेकिन दिसंबर माह आधा समाप्त होने के बावजूद अभी तक मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र के संचालकों को प्रशासन के द्वार खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया है. यह सोचा जा सकता है कि प्रशासन गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रति कितना गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें