ओके….कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने की चादर पोशी
फोटो कैप्सन 3 चादर पोशी करते विधायक व अन्य,4 दरगाह के समीप विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने जपला-हैदरनगर रोड के दातानगर स्थित हजरत दाता पीर बक्श साह के मजार पर सोमवार को चादर पोशी की. चादरपोशी के बाद विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विस क्षेत्र विकास […]
फोटो कैप्सन 3 चादर पोशी करते विधायक व अन्य,4 दरगाह के समीप विधायक व अन्य हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने जपला-हैदरनगर रोड के दातानगर स्थित हजरत दाता पीर बक्श साह के मजार पर सोमवार को चादर पोशी की. चादरपोशी के बाद विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विस क्षेत्र विकास के मामलों में आगे होगा. उन्होंने कहा की क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनी रहे. इस दिशा में सार्थक पहल जारी रहेगा. ऐसे भी हुसैनाबाद क्षेत्र में सभी वर्गों के लोग आपसी मिल्लत के साथ सबके सुख-दुख में साथ रहते हैं. इस परंपरा को कायम रखने की जरूरत है. सभी लोगों को मान सम्मान देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर सगीर अहमद, सज्जाद सिद्दीकी, विजय कुश्वाहा, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार मेहता, अजय भारती, रूपा देवी, अक्षय कुमार मेहता, इशरार खान समेत कई लोग मौजूद थे.