ओके…आगजनी से लाखों का नुकसान
फोटो-नेट से पांकी(पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई बाजारटांड़ के सूर्यधान सिंह के घर में रविवार की रात आग लग गयी. आग लगने से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. श्री सिंह ने बताया कि रात्रि में परिवार के सभी सदस्य खाना […]
फोटो-नेट से पांकी(पलामू). पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई बाजारटांड़ के सूर्यधान सिंह के घर में रविवार की रात आग लग गयी. आग लगने से लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. श्री सिंह ने बताया कि रात्रि में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोये थे, अचानक रात्रि में आग की लपटंे उठता देख कर परिवार के सभी सदस्य जग गये. ग्रामीणों के पहुंचने तक घर पूरी तरह से जल गया .पुण्यतिथि मनीपांकी. पांकी थाना क्षेत्र खाप सरौवना के स्वर्गीय केदार सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सिंह की पत्नी आशा सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर सपा नेता रंजन यादव, ईश्वरी यादव, निरंजन यादव, बिंदेश्वरी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.