ओके…..काम में पारदर्शिता लायें : डीएसपी

आत्महत्या के 24 मामले लंबितफोटो-29 डालपीएच-2कैप्सन-निरीक्षण करते डीएसपीपाटन(पलामू). पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पाटन अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक अमरनाथ को कई निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने पाया कि परिसर की अपेक्षित साफ-सफाई नहीं है. मालखाना में गाडी भी ढंग से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:02 PM

आत्महत्या के 24 मामले लंबितफोटो-29 डालपीएच-2कैप्सन-निरीक्षण करते डीएसपीपाटन(पलामू). पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पाटन अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस निरीक्षक अमरनाथ को कई निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने पाया कि परिसर की अपेक्षित साफ-सफाई नहीं है. मालखाना में गाडी भी ढंग से नहीं रखा गया है. पुलिस निरीक्षक का कार्यालय व आवास दोनों की हालत जर्जर है. निरीक्षण में पाया कि आत्महत्या के 29 मामले थे, जिसमें 24 मामले लंबित हैं. वर्ष 2014 में 107 के 296 मामले,144 के आठ मामले दर्ज किये गये हैं. निरीक्षण के बाद डीएसपी श्री कुमार ने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने,पारदर्शिता के साथ जनता का काम करने, ताकि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. इलाके में गश्ती व वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया. उन्होंने बताया कि जर्जर कार्यालय व आवास के बारे में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से विभाग को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि तरहसी के मिथिलेश पांडेय की हत्या का उदभेदन करने में पुलिस निरीक्षक अमरनाथ का सराहनीय भूमिका रही है. उन्होंने पुलिस निरीक्षक अमरनाथ को निर्देश दिया है कि सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर इलाके में लूट व डकैती जैसे कांडों पर अंकुश लगाये. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अमरनाथ,रविंद्र सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version