गरीबों की सेवा के लिए आगे आने की जरूरत: शंकर(फोटो के लिए जगह एक नजर में)

सोहदाग पंचायत में कंबल का वितरणनावाबाजार(पलामू). महर्षि वेदव्यास परिषद के द्वारा सोहदाग पंचायत के गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम रजदीरिया मध्य विद्यालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा जो कंबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

सोहदाग पंचायत में कंबल का वितरणनावाबाजार(पलामू). महर्षि वेदव्यास परिषद के द्वारा सोहदाग पंचायत के गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम रजदीरिया मध्य विद्यालय में आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद के जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा जो कंबल का वितरण किया गया है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए सभी संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए. अपने से कमजोर लोगों को सहयोग करने के प्रति सबों में भावना जागृत होना चाहिए. इस मौके पर उप प्रमुख बिरजु प्रसाद यादव, शिवकुमार दुबे, सत्येंद्र सिंह, सुधाकर शुक्ला, बलराम सिंह, सुदेश राम, विनोद यादव, भोला चौधरी, अशरफी यादव, शिवप्रसाद चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version