कंप्यूटर पैलेस से नौ लाख की चोरी

मेदिनीनगर. बाजार क्षेत्र स्थित एलआइसी बिल्डिंग के सामने महालक्ष्मी कांपलेक्स स्थित कंप्यूटर पैलेस दुकान से अज्ञात चोरों ने लगभग नौ लाख की संपत्ति चुरा लिये. इस संबंध में दुकान मालिक मनोज कुमार ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामला में कहा गया है कि रोज की तरह शनिवार की शाम वह दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

मेदिनीनगर. बाजार क्षेत्र स्थित एलआइसी बिल्डिंग के सामने महालक्ष्मी कांपलेक्स स्थित कंप्यूटर पैलेस दुकान से अज्ञात चोरों ने लगभग नौ लाख की संपत्ति चुरा लिये. इस संबंध में दुकान मालिक मनोज कुमार ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामला में कहा गया है कि रोज की तरह शनिवार की शाम वह दुकान बंद कर घर गये थे, रविवार बंदी का दिन था, इसलिए सुबह में दुकान नहीं खुला. मनोज कुमार का कहना है कि उनका एटीएम कार्ड दुकान में ही था, इसलिए रविवार को शाम में जब वह दुकान खोलने गये तो देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ है. जब शटर उठा कर देखा तो दुकान में रखे समान गायब हैं. दुकान से चोरों ने आठ लैपटॉप, 25 हार्ड डिस्क,28 रैम व कंप्यूटर के अन्य सामान, 6000 नकद चुरा लिये. सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी व्यास राम घटनास्थल पर पहुंच कर. मामले की छानबीन की.मामला संदेहास्पद : थाना प्रभारीशहर थाना व्यास राम ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. लेकिन जो कुछ देखने को मिला, उससे संदेह उत्पन्न हो रहा है. क्योंकि घटना के बाद जब वह घटनास्थल पर गये तो देखा कि ताला तोड़ा नहीं गया, बल्कि ताला खोला गया है और चाबी सिर्फ दुकानदार के पास ही है. जब ताला बंद कर खोला गया, तो दुकानदार की चाबी से वह खुल गया. इसलिए यह पूरा मामला ही संदेहास्पद लग रहा है. जो समान की चोरी हुई है, उसके बारे में पुलिस ने दुकानदार से विस्तृत ब्योरा मांगा है, ताकि मामला स्पष्ट हो सके.

Next Article

Exit mobile version