विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षणफोटो-29 डालपीएच-4कैप्सन-सीएस से बात करते विधायकमेदिनीनगर. डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह के साथ बैठक भी की, जिसमें स्वास्थ्य सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी ली. कहा कि अस्पताल आने वाले गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए. ऐसी सूचना उन्हें मिल रही है कि डालटनगंज व चैनपुर के ग्रामीण इलाकों से जो मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, उनसे दलाल पैसे वसूलते हैं. जांच के नाम पर भी पैसे लिये जाते हैं, यदि ऐसा धंधा अस्पताल के अंदर चल रहा है, तो उस पर रोक लगनी चाहिए. गरीबों से इलाज के नाम पर पैसा वसूलने वाले दलालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये. साथ ही जो अस्पताल में भरती हैं, उन्हें साफ-सुथरा माहौल मिले. चूंकि अस्पताल नये भवन में शिफ्ट हो चुका है, इसलिए लिफ्ट की भी व्यवस्था होना चाहिए. निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि अपेक्षित साफ-सफाई नहीं है. सफाई पर विशेष ध्यान और रोजाना बेड का चादर बदलने को कहा. सिविल सर्जन डा सिंह ने कहा कि व्यवस्था सुधार का प्रयास हो रहा है, जल्द ही इसका सकारात्मक नतीजा देखने को मिलेगा. मौके पर जिप सदस्य रामलव प्रसाद,मुखिया भीष्म प्रसाद,कुंदन कुमार गुप्ता,सुरेंद्र चौरसिया,विनोद चौरसिया सहित कई लोग थे.
लेटेस्ट वीडियो
गरीबों को मिले स्वास्थ्य सुविधा : आलोक
विधायक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षणफोटो-29 डालपीएच-4कैप्सन-सीएस से बात करते विधायकमेदिनीनगर. डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ विजय सिंह के साथ बैठक भी की, जिसमें स्वास्थ्य सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी ली. कहा कि अस्पताल आने वाले गरीबों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
