ठंड. सोमवार का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस

हेडलाइन…नश्तर चुभो रही है सर्द हवा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में ठंड निरंतर बढ़ रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस वर्ष सरदी के मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान सोमवार को ही रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अभी पारा और गिरेगा. न्यूनतम तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

हेडलाइन…नश्तर चुभो रही है सर्द हवा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू में ठंड निरंतर बढ़ रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस वर्ष सरदी के मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान सोमवार को ही रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अभी पारा और गिरेगा. न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. क्योंकि पिछले तीन दिन के आंकड़ों पर गौर करें, तो शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को 4.7 रहा, सोमवार को 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ठंड बढने से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है. शाम पांच बजे के बाद ही ठंड के कारण शहर की सड़कें सुनसान हो जा रही हंै. जो लोग घर से निकल रहे हैं, वह काफी सावधानी के साथ. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक ठंड पड रही है. सुबह नौ बजे तक धूप ठीक तरीके से नहीं निकल पा रही है. लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय तक के कार्य प्रभावित हो रहे हैं.क्या कहते हैं आंकड़ेवर्ष 2013तिथिन्यूनतमअधिकतम20 दिसंबर10.627.821 दिसंबर11.428.422 दिसंबर13.930.023 दिसंबर13.028.824 दिसंबर14.726.425 दिसंबर9.126.626 दिसंबर9.328.027 दिसंबर7.728.8वर्ष 2014तिथिन्यूनतमअधिकतम20 दिसंबर7.524.021 दिसंबर9.224.222 दिसंबर8.522.823 दिसंबर6.526.624 दिसंबर7.525.825 दिसंबर6.924.826 दिसंबर6.324.827 दिसंबर5.724.628 दिसंबर4.723.829 दिसंबर4.223.6 ( तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Next Article

Exit mobile version