रेड़मा में तीन लाख की चोरी

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा समदा आहर के पास एक घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना सोमवार की रात की है. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. समाचार के अनुसार एसएन पाठक के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रांची रोड रेड़मा समदा आहर के पास एक घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना सोमवार की रात की है. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. समाचार के अनुसार एसएन पाठक के घर में खेल शिक्षक अटौला निवासी प्रभातरंजन तिवारी किराये में रहते थे. श्री तिवारी ने बताया कि वे रांची चले गये थे और उनका छोटा भाई विपिन रंजन तिवारी मां को लेकर सोमवार की शाम में गढ़वा चला गया था. घर में कोई नहीं था. मकान मालिक एसएन पाठक इंडियन नेवी में कार्यरत हैं. मकान में कोई नहीं था. पड़ोस में उसी दिन सतइसा का कार्यक्रम था, फिर भी अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का कुंडी और हॉल के गेट का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. चोरों ने सभी पांच कमरों का ताला तोड़ कर चोरी की. इस दौरान नकद 20 हजार व तीन मोबाइल सेट तथा करीब डेढ़ लाख रुपये का जेवर, मकान मालिक के कमरे से नकद व करीब एक लाख रुपये का जेवर की चोरी कर ली.