सदर पद से इस्तीफा दिया, नामंजूर
प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के जपला शहर निवासी हाजी मो कासिम ने नौजवान मिल्लत कमेटी के सदर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि कार्य व्यस्तता के कारण पद से इस्तीफा दिया है. लेकिन डॉ कासिम के इस्तीफे के बाद नौजवान मिल्लत कमेटी की विशेष बैठक बुधवार को मदरसा खैरूल […]
प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के जपला शहर निवासी हाजी मो कासिम ने नौजवान मिल्लत कमेटी के सदर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि कार्य व्यस्तता के कारण पद से इस्तीफा दिया है. लेकिन डॉ कासिम के इस्तीफे के बाद नौजवान मिल्लत कमेटी की विशेष बैठक बुधवार को मदरसा खैरूल इस्लाम में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से उनका इस्तीफे को सचिव ने नामंजूर कर दिया है. और उन्हें कार्य पर बने रहने का आग्रह किया है. बैठक में मुख्य रूप से शहंशाह आलम, मो नेजाम शेख, रेयाजुदीन नूरी, वकील अहमद सिद्दिकी, चंगेज सिद्दिकी, २मोजाहिद हुसैन समेत कई लोग मौजूद थे.