शिव को गुरु बनाने से ही दूर होते हैं संकट

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.शिव शिष्य परिवार की सतबरवा इकाई द्वारा रबदा मध्य विद्यालय में वार्षिक शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुरेंद्र पाठक व परशुराम के द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिव को गुरु बनाने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. उनकी आराधना फलदायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

फोटो-नेट से प्रतिनिधि, सतबरवा : पलामू.शिव शिष्य परिवार की सतबरवा इकाई द्वारा रबदा मध्य विद्यालय में वार्षिक शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सुरेंद्र पाठक व परशुराम के द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिव को गुरु बनाने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. उनकी आराधना फलदायी है. शिव को गुरु बना लेने के बाद मानव का कल्याण निश्चित है. उनके शरण में जाने वाले पर कभी आंच नहीं आती है. शिव चर्चा में कई लोगों ने भगवान शिव को आज भी गुरु होने की बात बतायी. वहीं गुरु भाई-बहनों को वर्ष के अंतिम दिन व नव वर्ष के प्रथम दिन संकल्प लेकर काम करने की बात कही गयी. मौके पर महेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, लखन राम, अवधेश सिंह चेरो, मंटू प्रसाद, श्रीराम पाठक, लक्ष्मण राम,योगेंद्र भुइयां, चंदन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version