… विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे आलोक

फोटो-31 डालपीएच-1कैप्सन-बैठक में शामिल वैश्य समाज के सदस्यपोलपोल में वैश्य समाज की बैठक प्रतिनिधि, पोलपोल : पलामू.वैश्य समाज के पोलपोल शाखा के सदस्यों की बैठक मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पूरनचंद के बाद डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में वैश्यों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

फोटो-31 डालपीएच-1कैप्सन-बैठक में शामिल वैश्य समाज के सदस्यपोलपोल में वैश्य समाज की बैठक प्रतिनिधि, पोलपोल : पलामू.वैश्य समाज के पोलपोल शाखा के सदस्यों की बैठक मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय पूरनचंद के बाद डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में वैश्यों का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई विधायक बना है. आलोक चौरसिया युवा हैं, उनकी सोच विकास को लेकर है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र विकास के नये आयाम को प्राप्त करेगा, ऐसा लोगों में विश्वास है. वैश्य समाज द्वारा विधायक श्री चौरसिया को नववर्ष की बधाई दी गयी. बधाई देने वालों में डॉ महेंद्र साव, शिवपूजन ठाकुर, विगन साव, छोटेलाल प्रसाद, सागर साव,मिन्हाज असगर,शिवप्रसाद साव,सुदामा लाल सहित कई लोग मौजूद थे.