मुखिया की हत्या के विरोध में कल पलामू बंद

मेदिनीनगर: राजहरा पंचायत के मुखिया सह नावा बाजार प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति की हत्या के खिलाफ बुधवार को लोग सड़क पर उतरे. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने दो जनवरी को पलामू बंद की घोषणा की है. राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने बंद का समर्थन किया है. बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:03 PM

मेदिनीनगर: राजहरा पंचायत के मुखिया सह नावा बाजार प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार प्रजापति की हत्या के खिलाफ बुधवार को लोग सड़क पर उतरे. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने दो जनवरी को पलामू बंद की घोषणा की है. राजद जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने बंद का समर्थन किया है.

बुधवार की सुबह नौ बजे जिला मुखिया संघ,भाकपा माले व राजद के लोगों ने पड़वा मोड़ के पास एनएच-75 व एनएच-98 को जाम कर दिया. शाम तीन बजे तक सड़क जाम रही. सूचना पर विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, डीएसपी अजय कुमार पहुंचे.

पर, लोग डीसी-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. तीन गोली लगी, तीन पर एफआइआर मंगलवार की शाम राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह अपने गांव राजहरा कोठी के एक होटल में बैठे थे. बाइक से आये अपराधियों ने मुखिया की पहचान कर उन्हें गोली मार दी. मुखिया को तीन गोली लगी. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पांच चक्र हवाई फायर भी की. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मुखिया की हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई है. इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version