अब केकरा भीर जाउं बाबू..
लेस्लीगंज : पलामू त्नलेस्लीगंज प्रखंड की हरतुआ पंचायत के झरकटिया की 75 वर्षीय जीतनी कुंवर विधवा पेंशन का आवेदन जमा करने के लिए बीडीओ व मुखिया के पास पिछले छह माह से चक्कर लगा रही है. अभी तक उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. पिछले दिन वह पूछने लगी–बाबू अब केकरा भीर जाउं कि […]
लेस्लीगंज : पलामू त्नलेस्लीगंज प्रखंड की हरतुआ पंचायत के झरकटिया की 75 वर्षीय जीतनी कुंवर विधवा पेंशन का आवेदन जमा करने के लिए बीडीओ व मुखिया के पास पिछले छह माह से चक्कर लगा रही है. अभी तक उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है.
पिछले दिन वह पूछने लगी–बाबू अब केकरा भीर जाउं कि हमरा पेंशन मिली. केतना दिन से साहेब और मुखिया जी के चक्कर में पड़ल ही. अभी तक खाली आश्वासन ही मिलत बा, लेकिन हमार काम नइखे होत.
जीतनी कुंवर ने बताया कि–जब वह बीडीओ के पास जाती है, तो बीडीओ मुखिया के पास भेज देते हैं. वह जब मुखिया के पास जाती है, तो मुखिया हाथ खड़ा कर देते हैं. कहते हैं कि उनका कोई पावर नहीं है. लाचार जीतनी दोनों के चक्कर लगा कर थक चुकी है.