सोलर लैंप का वितरण शुरू
फोटो-31 डालपीएच-3कैप्सन-सोलर लैंप लिये लोगप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.जेरडा के तहत आवंटित 693 सोलर लैंप का वितरण बुधवार से शुरू हुआ. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को महुगांवा,बसरिया व खुरा पंचायत के ग्रामीणों को सोलर लैंप दिया गया. इस संबंध में प्रखंड नाजीर अजय वर्मा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 693 लोगों ने सोलर […]
फोटो-31 डालपीएच-3कैप्सन-सोलर लैंप लिये लोगप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.जेरडा के तहत आवंटित 693 सोलर लैंप का वितरण बुधवार से शुरू हुआ. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को महुगांवा,बसरिया व खुरा पंचायत के ग्रामीणों को सोलर लैंप दिया गया. इस संबंध में प्रखंड नाजीर अजय वर्मा ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 693 लोगों ने सोलर लैंप के लिए ड्राफ्ट के माध्यम से 594 रूपये जेरडा के नाम से जमा किया था. जिन लोगों की राशि जमा हुई थी, उन्हें जेरडा के तहत सोलर लैंप आवंटित हुआ है. सरकार ने जेरडा के तहत सब्सिडी देकर सोलर लैंप उपलब्ध कराया है.