सेवानिवृत्त नर्स को दी गयी विदाई
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर अस्पताल में कार्यरत ए ग्रेड की नर्स अन्ना तिर्की सेवानिवृत्त हो गयी. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सिविल कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डा विजय कुमार सिंह ने कहा कि अन्ना तिर्की हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. यह अपने काम के प्रति हमेशा […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर अस्पताल में कार्यरत ए ग्रेड की नर्स अन्ना तिर्की सेवानिवृत्त हो गयी. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सिविल कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डा विजय कुमार सिंह ने कहा कि अन्ना तिर्की हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. यह अपने काम के प्रति हमेशा संवेदनशील रही हैं. लगभग 35 वर्षों तक वह इस अस्पताल में पूरी निष्ठा के साथ सेवा दी है. इस मौके पर डॉ अवधेश सिंह, डॉ उषाकिरण सिंह, डॉ राजेश्वर रंजन, डॉ मिथिलेश प्रसाद, डॉ सुशील पांडेय, अनिल पाल,वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार,श्यामली सिन्हा,श्यामसुंदर सहित कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.