तालाबंदी कार्यक्रम का समर्थन
प्रतिनिधि, पांडू : पलामू.पारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ ने दो जनवरी को डीएसइ कार्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में पारा शिक्षक तालाबंदी करेंगे. इस आंदोलन का समर्थन झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की पांडू व उंटारी इकाई ने […]
प्रतिनिधि, पांडू : पलामू.पारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ ने दो जनवरी को डीएसइ कार्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में पारा शिक्षक तालाबंदी करेंगे. इस आंदोलन का समर्थन झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की पांडू व उंटारी इकाई ने भी किया है. महासंघ के पांडू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व उंटारी रोड प्रखंड अध्यक्ष विनोद पाल ने कहा कि दोनों प्रखंड के पारा शिक्षक इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. वैसे पांडू व उंटारीरोड प्रखंड के पारा शिक्षकों का मानदेय चार माह से लंबित है. इस मामले को लेकर महासंघ ने कई बार आंदोलन किया है.२