मनोज प्रजापति हत्याकांड की सीबीआइ जांच हो
मेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ ने राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति की हत्या के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इस संबंध में मुखिया संघ ने पलामू उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि संघ ने जिले के सभी मुखिया को सुरक्षा देने की […]
मेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ ने राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति की हत्या के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इस संबंध में मुखिया संघ ने पलामू उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
इसमें कहा गया है कि संघ ने जिले के सभी मुखिया को सुरक्षा देने की मांग को लेकर कई बार आग्रह किया, मगर प्रशासन द्वारा किसी भी मुखिया को सुरक्षा नहीं दी गयी. इसकी वजह से जिले के कई मुखिया की हत्या हो चुकी है. मुखिया संघ ने मनोज प्रजापति के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने, इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने, मृतक मुखिया के परिवार को सुरक्षा देने, 20 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, सभी पंचायत प्रतिनिधियों का 20 लाख रुपये का सामूहिक बीमा कराने की मांग की है.
मांग करने वालों में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुजप कुमार त्रिपाठी, अभय कुमार, डॉ श्यामदेव मेहता, धीरेंद्रनारायण उपाध्याय, रोशनी टोपो, अखिलेश पांडेय, चंद्रदेव सिंह आदि शामिल थे.