जनता के साथ रहा हूं और रहूंगा : केएन त्रिपाठी

फोटो-31 डालपीएच-2कैप्सन-ग्रामीणों के साथ त्रिपाठीप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी बुधवार को चैनपुर प्रखंड के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से मिले. इस क्रम में श्री त्रिपाठी ने शाहपुर, झारिवा, बंदुआ, नेउरा, सेमरा, बेडमा-बभंडी आदि गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:03 PM

फोटो-31 डालपीएच-2कैप्सन-ग्रामीणों के साथ त्रिपाठीप्रतिनिधि, चैनपुर : पलामू.राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी बुधवार को चैनपुर प्रखंड के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से मिले. इस क्रम में श्री त्रिपाठी ने शाहपुर, झारिवा, बंदुआ, नेउरा, सेमरा, बेडमा-बभंडी आदि गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से वे पूरी तरह वाकिफ हैं. इस क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेवारी दी थी, उसका निर्वहन वे पिछले पांच वर्षों में बखूबी किया है. उनका प्रयास रहा है कि जो यहां की मुलभूत समस्या है, उसका समाधान हो. पांच वर्षों में विकास के कई काम हुए हैं, फिर भी बहुत से ऐसे कार्य अधूरे रह गये हैं, जिसे पूरा करना शेष रह गया है. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में डालटनगंज विस क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें समर्थन दिया है, उसके प्रति वे आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास का कार्य वे रुकने नहीं देंगे, बल्कि इसे और गति दी जायेगी. उनका प्रयास होगा कि हर गांवों में तेज गति से विकास का काम हो. इस मौके पर पंसस लुकमान अंसारी,अलाउदीन खान,उदयनारायण सिंह,जलील मियां,एनामुल अंसारी,अनुप सिंह,जमाल अंसारी,अलीमोहम्मद अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version