वामदलों ने की घटना की निंदा
मेदिनीनगर. पलामू में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर वामदलों ने चिंता जाहिर की है. सीपीआइ के जिला सचिव सूर्यपत सिंह तथा भाकपा माले के आरएन सिंह व रविंद्र भुइयां ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हुई है. इस का परिणाम आम जनता व राजनीतिक व सामाजिक संगठन से […]
मेदिनीनगर. पलामू में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर वामदलों ने चिंता जाहिर की है. सीपीआइ के जिला सचिव सूर्यपत सिंह तथा भाकपा माले के आरएन सिंह व रविंद्र भुइयां ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हुई है. इस का परिणाम आम जनता व राजनीतिक व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही मंगलवार की शाम में राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति की हत्या हो गयी. इस मामले में भी पुलिस निष्क्रिय रही है. अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. भाकपा माले व सीपीआइ के नेता व कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में सक्रिय रहेंगे.