प्रभारी उपायुक्त व एसपी पर कार्रवाई हो
मुखिया संघ की बैठक सुदना में उठी मांगमेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को सुदना स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने की. बैठक में राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति की हत्या के विरोध में दो जनवरी को आहूत पलामू बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श […]
मुखिया संघ की बैठक सुदना में उठी मांगमेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को सुदना स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने की. बैठक में राजहरा पंचायत के मुखिया मनोज प्रजापति की हत्या के विरोध में दो जनवरी को आहूत पलामू बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुए सुबह से दोपहर 12 बजे तक पलामू बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा. व्यवसायियों से भी अपने प्रतिष्ठान को बंद रख कर आंदोलन में सहयोग करने की अपील की गयी है. बैठक में कहा गया कि पलामू अपराधियों के चंगुल में है. हत्या होने के बाद भी एसपी व प्रभारी डीसी घटनास्थल पर नहीं जाते, ऐसे संवेदनहिन पदाधिकारी को पलामू में रहने का कोई औचित्य नहीं है. प्रभारी डीसी सह डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा व एसपी मयूर पटेल को निलंबित करने की मांग को लेकर संघ आंदोलनरत है. बैठक में कहा गया कि बंद को सफल बनाने में भाकपा माले, राजद, बसपा, कांग्रेस पार्टी, लोजपा, आजसू, अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति आदि संगठनों ने समर्थन दिया है. बैठक में अभय कुमार, सचिंद्र कुमार, राजू राम, चिंता देवी, सुनिता देवी, डॉ श्यामदेव मेहता, सरिता देवी,भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, रविंद्र भुइयां, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय, अंबिका पांडेय, सुनिता श्रीवास्तव, वीरेंद्र उपाध्याय, शंभु पाल, पिंटू, आजसू के विजय मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.