गढ़वा पुलिस टीम का टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा

पांडु(पलामू). रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह सह वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ. मालूम हो कि 28 दिसंबर से टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इसमें आठ टीम भाग ली थी. गुरुवार को गढ़वा पुलिस टीम व पांडु की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें गढ़वा पुलिस टीम ने 3-0 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

पांडु(पलामू). रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह सह वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ. मालूम हो कि 28 दिसंबर से टूर्नामेंट शुरू हुआ था. इसमें आठ टीम भाग ली थी. गुरुवार को गढ़वा पुलिस टीम व पांडु की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें गढ़वा पुलिस टीम ने 3-0 से मैच जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. रेफरी अरुण कुमार तिवारी ने मैच संपन्न कराया. रजनीश कश्यप व मनीष गुप्ता संयुक्त रूप से उदघोषक का काम कर रहे थे. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पांडु के खिलाड़ी चंदन कुमार व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गढ़वा पुलिस टीम के खिलाड़ी प्रकाश यादव को मिला. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों होने के बावजूद रोट्रेक्ट क्लब ऑफ पांडु सराहनीय कार्य कर रहा है. क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है. विशिष्ट अतिथि पांडु प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता ने क्लब के कार्यों की सराहना की. रोटेरियन अजय साहु, भाई गोविंद सिंह, थाना प्रभारी केएन राम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता बरकरार रहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा व संचालन प्रो संजय कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर क्लब के पुष्पराज कश्यप, दीपक कश्यप, अवधेश केसरी, वीरेंद्र केसरी, अजीत केसरी, कमलेश केसरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version