51 दलित छात्रों को मिला बैग

पांडु(पलामू). झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने गुरुवार को वनभोज सह बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. मुनेश्वर सिंह फाउंडेशन के बैनर तले उंटारीरोड स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश संगठन सचिव प्रदुमन सिंह उर्फ सिंटू सिंह मौजूद थे. उंटारीरोड प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:03 PM

पांडु(पलामू). झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने गुरुवार को वनभोज सह बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. मुनेश्वर सिंह फाउंडेशन के बैनर तले उंटारीरोड स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश संगठन सचिव प्रदुमन सिंह उर्फ सिंटू सिंह मौजूद थे. उंटारीरोड प्रखंड के 10 विद्यालयों से चयनित 51 दलित छात्रों के बीच स्कूली बैग वितरित किया गया. इसके अलावा एनपीएस उरांव टोला गवरलेटवा की तीन रसोइया को कंबल दिया गया. जिन विद्यालय के दलित बच्चों को बैग दिया गया, उसमें एनपीएस उरांवटोला गवरलेटवा, छतरपुर, जरही, प्रतिमांझी, लकडही, प्रतापपुर,उमवि लहरबंजारी, चेचरिया, सिडहा, मवि उंटारी रोड का नाम शामिल है. मौके पर संघ के उंटारीरोड प्रखंड अध्यक्ष विनोद पाल, पांडु प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष जयराम पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version