किशोर को मंत्री बनाने की मांग
मेदिनीनगर. छतरपुर विस के विधायक राधाकृष्ण किशोर को झारखंड सरकार में मंत्री बनाने की मांग पाटन प्रखंड के किशुनपुर गांव के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंत्रिमंडल में राधाकृष्ण किशोर को शामिल करने की मांग की है. कहा कि श्री किशोर काफी अनुभवी व जानकार विधायक है. मंत्री […]
मेदिनीनगर. छतरपुर विस के विधायक राधाकृष्ण किशोर को झारखंड सरकार में मंत्री बनाने की मांग पाटन प्रखंड के किशुनपुर गांव के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मंत्रिमंडल में राधाकृष्ण किशोर को शामिल करने की मांग की है. कहा कि श्री किशोर काफी अनुभवी व जानकार विधायक है. मंत्री बनने से झारखंड की जनता को विकास का लाभ पहंुचेगा. मांग करने वालों में रूपेश कश्यप, प्रमोद गिरि, चदंन कश्यप, डॉ बरकाद हुसैन, लखन कश्यप सहित कई लोगों का नाम शामिल है.