फायरिंग की जांच की मांग

मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने झारखंड के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी,राज्य चुनाव आयोग,पलामू प्रमंडल के आयुक्त, डीआइजी, पलामू डीसी को पत्र भेज कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री मेहता ने पत्र में कहा है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जुलूस के दौरान मेरे आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:03 PM

मेदिनीनगर. पांकी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने झारखंड के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी,राज्य चुनाव आयोग,पलामू प्रमंडल के आयुक्त, डीआइजी, पलामू डीसी को पत्र भेज कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. श्री मेहता ने पत्र में कहा है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जुलूस के दौरान मेरे आवास के सामने विधायक के समर्थकों ने पांच फायरिंग की. सलागीम स्थित कार्यालय के सामने भी फायरिंग की गयी. वोट नहीं देने वाले लोगों को भी डराया धमकाया जा रहा है. इस तरह की घटना से मुझे, मेरे समर्थक और आमलोगों को खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. आमलोग भय व दहशत के माहौल में है. गैर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग कराया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच नहीं होती है, तो झारखंड संघर्ष मोरचा के बैनर तले सड़क पर उतरने का बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version