मकई लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी घायल
पांकी(पलामू). पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर कारीमाटी घाटी में मकई लदा एक ट्रक पलट गया. जिसमें चालक व खलासी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच-19ए-5559) पांकी के विष्णु साव के घर से मकई लोड कर रांची जा रहा था, इसी दौरान कारीमाटी घाटी के पास ट्रक पलट गया. जिसमें चालक संतोष यादव, खलासी राजू […]
पांकी(पलामू). पांकी-बालूमाथ मुख्य पथ पर कारीमाटी घाटी में मकई लदा एक ट्रक पलट गया. जिसमें चालक व खलासी घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच-19ए-5559) पांकी के विष्णु साव के घर से मकई लोड कर रांची जा रहा था, इसी दौरान कारीमाटी घाटी के पास ट्रक पलट गया. जिसमें चालक संतोष यादव, खलासी राजू यादव घायल हो गये. ट्रक हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग के रामजीत यादव का बताया जाता है.