ओके…पाटन की 22 पंचायतों मंे 49 वार्ड की बढ़ोतरी

पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड क्षेत्र में 22 पंचायत हैं. इसमें 219 वार्ड हैं. जनसंख्या के आधार पर इस बार 49 नये वार्ड का गठन किया गया है. बीडीओ वीरेंद्र सोय ने नये वार्ड के गठन के प्रारूप पत्र का प्रकाशन किया. अब पूरे प्रखंड में 268 वार्ड हो जायेंगे. प्रारूप के अनुसार पंचायत केल्हार में दो,सेमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:02 PM

पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड क्षेत्र में 22 पंचायत हैं. इसमें 219 वार्ड हैं. जनसंख्या के आधार पर इस बार 49 नये वार्ड का गठन किया गया है. बीडीओ वीरेंद्र सोय ने नये वार्ड के गठन के प्रारूप पत्र का प्रकाशन किया. अब पूरे प्रखंड में 268 वार्ड हो जायेंगे. प्रारूप के अनुसार पंचायत केल्हार में दो,सेमरी में दो,सतउवा दो,सगुना दो,उताकी दो,पाल्हे कला तीन, नौडीहा दो,हिसरा बरवाडीह दो, मेराल तीन,कांके कला तीन,शोले दो,राजहरा दो, सिरमा दो,किशुनपुर तीन,जंघासी दो,पचकेडि़या तीन,रूदीडीह तीन,नावाखास तीन, कसवाखाड़ तीन,महुलिया दो, सूठा दो और लोइंगा में दो नये वार्ड का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version